राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: 7 नए मरीजों के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 677, 615 हुए स्वस्थ - उदयपुर कोरोना अपडेट

उदयपुर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को उदयपुर में 7 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. जिनमें 6 मरीज प्रवासी हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 677 हो गई है. हालांकि इनमें से 615 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.

udaipur corona update, उदयपुर न्यूज, उदयपुर कोरोना अपडेट, उदयपुर में नए कोरोना मरीज
7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

By

Published : Jun 25, 2020, 11:05 PM IST

उदयपुर.झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. उदयपुर में गुरुवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 7 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 677 पर पहुंच गई है.

बता दें कि गुरुवार को 7 नए संक्रमित मरीजें में से 6 प्रवासी है. जबकि एक उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना इलाके का रहने वाला है. उदयपुर चिकित्सा विभाग की टीम ने इन सभी को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. साथ ही इनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी भी कोरोना जांच शुरू कर दी गई है.

ये पढ़ें:उदयपुर नगर निगम ने बनाई यूडी टैक्स वसूली की अनूठी योजना

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर उदयपुर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने लगा है. प्रतिदिन औसतन 4 से 6 मरीज उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित मिल रहे हैं. एक और जहां उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 677 पर पहुंच गई है. वहीं इनमें से अब तक 615 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 599 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में लेक सिटी उदयपुर में कोरोनावायरस के सिर्फ 56 केस ही एक्टिव है.

ये पढ़ें:Exclusive: 'एक व्यक्ति एक पद' फॉर्मूला लागू होते ही बदल जाएगा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष : रघुवीर मीणा

बता दें कि, कोरोना संक्रमित मरीजों के मामले में उदयपुर जिला प्रदेश में 5वें स्थान पर हैं. प्रदेश में 3146 मरीजों के साथ जयपुर पहले नंबर पर है. जबकि जोधपुर जिला दूसरे नंबर पर है. यहां मरीजों की संख्या 2580 है. वहीं भरतपुर और पाली जिले में ही उदयपुर से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं जिले में अब तक 29, 994 सैंपलों की जांच हो चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details