राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, बीते 12 घंटे में 7 नए संक्रमित, कुल आंकड़ा पहुंचा 747 पर - उदयपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव

उदयपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. इस कड़ी में बीते 12 घंटे में जिले में 7 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 747 पर पहुंच गई है.

corona positive found in udaipur, उदयपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव
उदयपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 3, 2020, 2:40 PM IST

उदयपुर. प्रदेश में कोरोना का ग्राफ दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे में शुक्रवार को उदयपुर में कोरोना के 7 नए मरीज सामने आए है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 747 पहुंच गई है.

बता दें कि उदयपुर में बीते 12 घंटों में कोरोना वायरस से ग्रसित 7 मरीज सामने आए हैं. इनमें से 2 प्रवासी है, जबकि 4 उदयपुर के सेक्टर 6 के निवासी हैं और एक चार दिवारी क्षेत्र के रहने वाले है. इन सभी को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया है.

साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच करवाई जा रही है. वहीं, उदयपुर के हिरण मगरी इलाके में लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए चिकित्सा विभाग द्वारा इलाके में रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है. साथ ही एक बार फिर ढूंढ रोड सर्वे का कार्य भी किया जा रहा है. जिससे कोरोना वायरस के खतरे को समय रहते रोका जा सके.

पढ़ेंःPM फसल बीमा अब हुआ स्वैच्छिक, प्रीमियम से बचने के लिए बैंक में 8 जुलाई तक आवेदन देना होगा

बता दें कि उदयपुर में कांजी के हाटा के बाद अब रिलायंस मार्ट कोरोना वायरस का नया केंद्र बन गया है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी ने भी आम लोगों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति हाल ही में रिलायंस मार्ट में जाकर आया है. वह अपनी कोरोना वायरस जांच जरूर करवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details