उदयपुर. देश-दुनिया के लिए परेशानी का कारण बन चुका कोरोना संक्रमण अब उदयपुर में भी तेजी से फैल रहा है. गुरुवार को उदयपुर में अब तक के सबसे अधिक 7 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं. इसमें पांच मामले एक ही परिवार के हैं, जबकि दो अन्य लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस तरह जिले में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है.
पढ़ें:प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 5 हजार लोगों के खिलाफ 2350 मामले दर्ज
सभी कोरोना संक्रमित उदयपुर के अंदरूनी इलाकों के रहने वाले हैं. जिला प्रशासन ने इन सभी को कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया है. इसके साथ ही इन सभी के संपर्क में आने वाले लोगों की भी आइसोलेट कर जांच शुरू कर दी गई है.