राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना से संक्रमित - उदयपुर में कोरोना मरीज

उदयपुर में गुरुवार को अब तक के सबसे अधिक 7 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं. इस तरह उदयपुर में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या में गुरुवार को ही सबसे अधिक इजाफा हुआ है. यहां अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है.

उदयपुर न्यूज़, Corona Cases in Udaipur
उदयपुर में 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : May 8, 2020, 9:37 AM IST

उदयपुर. देश-दुनिया के लिए परेशानी का कारण बन चुका कोरोना संक्रमण अब उदयपुर में भी तेजी से फैल रहा है. गुरुवार को उदयपुर में अब तक के सबसे अधिक 7 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आए हैं. इसमें पांच मामले एक ही परिवार के हैं, जबकि दो अन्य लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस तरह जिले में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है.

पढ़ें:प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 5 हजार लोगों के खिलाफ 2350 मामले दर्ज

सभी कोरोना संक्रमित उदयपुर के अंदरूनी इलाकों के रहने वाले हैं. जिला प्रशासन ने इन सभी को कोरोना वार्ड में शिफ्ट किया है. इसके साथ ही इन सभी के संपर्क में आने वाले लोगों की भी आइसोलेट कर जांच शुरू कर दी गई है.

इस तरह उदयपुर में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या में गुरुवार को ही सबसे अधिक इजाफा हुआ है. एक ही दिन में कोविड-19 के 7 मरीज मिलने से चिकित्सा विभाग और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं, उदयपुर में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है.

पढ़ें:संकट की घड़ी में उद्योगों को देंगे संबल, निवेशकों के लिए बनाएंगे टास्क फोर्स : CM गहलोत

बता दें कि जिला प्रशासन ने गुरुवार को बड़ी संख्या में लोगों के कोरोना टेस्ट भी करवाए हैं. इसमें पत्रकार, होमगार्ड, स्थानीय व्यापारी और आम नागरिक शामिल हैं. इन सभी की रिपोर्ट शुक्रवार शाम तक आने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details