राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में 65 नए कोरोना केस, आंकड़ा 1917

लेकसिटी उदयपुर में कोरोना वायरस कंट्रोल से बाहर होता नजर आने लगा है. उदयपुर में शनिवार को कोरोना के 65 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1917 के आंकड़े पर पहुंच गई है.

उदयपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव, corona positive found in udaipur
उदयपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 15, 2020, 10:28 PM IST

उदयपुर. शहर में शनिवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ और यहां 1 दिन में कोरोना के 65 नए मरीज सामने आए है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1917 के आंकड़े पर पहुंच गई है.

बता दें कि शनिवार को आए संक्रमित मरीजों में से 17 कोरोना फाइटर शामिल थे. वहीं शनिवार को आए संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही मरीजों के संपर्क में आने वाले नजदीकी लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों में से अधिकतर पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. ऐसे में अब इतिहास और अधिक बढ़ाने की जरूरत है. जिससे बढ़ते संक्रमण को समय रहते रोका जा सके.

पढ़ें-बीकानेर में 103 नए कोरोना मामले आए, 2 दिन में 266 पॉजिटिव

उदयपुर जिले में वल्लभनगर, खेरवाड़ा के बाद अब शहरी क्षेत्र में भी जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. शनिवार को कलेक्टर चेतन देवड़ा ने आदेश जारी किया. जिसमें आरके सर्किल से पीर बावजी तक मुख्य सड़क के दोनों ओर लॉकडाउन लागू किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details