उदयपुर. लेक सिटी में कोरोना का कहर लगातार जारी है, वहीं गुरुवार को उदयपुर शहर के सेक्टर 11 में कोरोना वायरस से संक्रमित 6 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 740 पर पहुंच गई हैं. वहीं चिकित्सा विभाग की ओर से संक्रमित मरीजों के जो भी लोग संपर्नक में आए थे उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है.
वहीं कृषि मंडी में सेक्टर 11 के सभी क्लोज कांटेक्ट की कोरोना वायरस की जांच की जा रही है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.
उदयपुर में आए 6 नए कोरोना मरीज बुधवार को उदयपुर में जहां 31 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आए थे तो वहीं गुरुवार को भी यह क्रम जारी रहा और कोरोना से संक्रमित 6 नए मरीज गुरुवार को भी उदयपुर में सामने आए हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि शासन-प्रशासन की ओर से बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं.
पढ़ें:2 फ्लाइट से 353 प्रवासी जयपुर पहुंचे, अब उदयपुर समेत 3 शहरों में विमान उतारने की तैयारी
जानकारी के मुताबिक उदयपुर में जहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 740 पर पहुंच गई है तो वहीं इनमें से 660 मरीज अब तक चिकित्सा विभाग के उपचार के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अगर राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या की बात करें तो राज्य में कुल कोविड-19 का आंकड़ा 18 हजार के पास पहुंच चुका है.