उदयपुर. शहर में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को उदयपुर में कोरोना वायरस के छह नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद लेक सिटी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 916 पर पहुंच गई हैं. बता दें कि बुधवार को उदयपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित 3 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं तीन कोरोना के अन्य मामले उदयपुर में पूर्व संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आए हुए लोग पाए गए हैं. इसके बाद में चिकित्सा विभाग की ओर से इन सभी मरीजों को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है.
बता दें कि उदयपुर में लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों को देखते हुए चिकित्सा विभाग की ओर से शहर में एक बार फिर रेंडम सेैंपलिंग शुरू कर दी गई है, ताकि पहले की तरह उदयपुर में एक बार फिर कम्युनिटी स्प्रीट ना हो. बता दें कि उदयपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 916 मरीज सामने आ चुके हैं.