उदयपुर.प्रदेशभर मेंकुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3,491 पर पहुंच गया है. वहीं कुल मौतों का आंकड़ा भी 100 तक पहुंच गया है. लेक सिटी में लगातार कोरोना वायरस अपने पैर पसारता जा रहा है. शुक्रवार को जिले में 1 दिन में सबसे अधिक 64 मरीज सामने आए. यहां अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 86 हो गई है.
बता दें कि इनमें से अधिकतर मरीज पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के इलाकों के हैं. इनमें से 53 मरीज उदयपुर के कांजी का हाटा के रहने वाले हैं. जबकि एक मरीज नेहरू बाजार, एक मरीज मीनावाड़ा और एक नीमच माता इलाके का है. जबकि 2 मरीज अन्य स्थानों पर रहते हैं. बता दें कि उदयपुर में अब कोरोना संक्रमण पूरी तरह फैल गया है और शहर के सभी इलाकों में अब कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में उदयपुर में अब जिला प्रशासन द्वारा महा कर्फ्यू लगाया जा सकता है.