उदयपुर.लेक सिटी में कोरोना के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 56 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,208 पर पहुंच गया है. सभी संक्रमितों में 5 प्रवासी भी शामिल हैं, और अन्य मरीज पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि, यहां लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों को देखते हुए अब लोगों को सावधानी और अधिक बढ़ाने की जरूरत है, क्योंकि अब कोरोना संक्रमण दिनों दिन एसिंप्टोमेटिक होता जा रहा है.
ऐसे में हमें इतिहास और अधिक रखने की जरूरत है. बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उदयपुर में प्रतिदिन कोरोना वायरस से ग्रसित 40 के औसतन में मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिले के 9 थाना इलाकों में जहां आंशिक कर्फ्यू लगा दिया गया है, वहीं खेरवाड़ा और वल्लभनगर जैसे इलाकों में पूर्णतया लॉकडाउन लागू किया गया है.