राजस्थान

rajasthan

उदयपुर में 56 नए पॉजिटिव मामले आए सामने, आंकड़ा 2208

By

Published : Aug 21, 2020, 6:38 PM IST

उदयपुर में कोरोना पॉजिटिव का मामला लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को 56 नए संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद शहर में कुल संक्रमित मरजीजों का आंकड़ा 2,208 पर पहुंच गया है.

उदयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, udaipur news, rajasthan news
उदयपुर में 56 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

उदयपुर.लेक सिटी में कोरोना के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 56 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2,208 पर पहुंच गया है. सभी संक्रमितों में 5 प्रवासी भी शामिल हैं, और अन्य मरीज पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

उदयपुर में 56 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि, यहां लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों को देखते हुए अब लोगों को सावधानी और अधिक बढ़ाने की जरूरत है, क्योंकि अब कोरोना संक्रमण दिनों दिन एसिंप्टोमेटिक होता जा रहा है.

ऐसे में हमें इतिहास और अधिक रखने की जरूरत है. बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उदयपुर में प्रतिदिन कोरोना वायरस से ग्रसित 40 के औसतन में मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में जिले के 9 थाना इलाकों में जहां आंशिक कर्फ्यू लगा दिया गया है, वहीं खेरवाड़ा और वल्लभनगर जैसे इलाकों में पूर्णतया लॉकडाउन लागू किया गया है.

पढ़ें:पाली में 79 नए कोरोना संक्रमित मिले, 3 नगर परिषद कर्मचारी भी शामिल

प्रदेश में कोरोना अपडेट…

प्रदेश में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. शुक्रवार सुबह प्रदेश से 695 कोरोना के नए मामले देखने को मिले हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 67314 हो गया है. वहीं बीते 12 घंटों में 5 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश में 926 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गवा चुके हैं. शुक्रवार सुबह सबसे अधिक पॉजिटिव केस सीकर, बाड़मेर और नागौर जिले में मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details