राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में कोरोना का बढ़ता प्रकोप, रविवार को 56 नए संक्रमित आए सामने - राजस्थान में कोरोना के मामले

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. उदयपुर में रविवार को कोरोना के 56 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,973 पर पहुंच चुकी है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शहर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में आम जनता को और अधिक सावधान और सजग रहने की जरूरत है.

राजस्थान न्यूज, udaipur news
उदयपुर में मिले 56 नए मरीज

By

Published : Aug 16, 2020, 10:58 PM IST

उदयपुर.लेक सिटी उदयपुर में कोरोना वायरस कंट्रोल से बाहर होता नजर आ रहा है. रविवार को उदयपुर में कोरोना के अर्धशतक लगाया और संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 56 पर पहुंच गया. जिसके बाद उदयपुर में कोई संक्रमित मरीजों की संख्या 1 हजार 973 के आंकड़े पर पहुंच गई है. उदयपुर में रविवार को एक बार फिर कोरोना वायरस विस्फोट हुआ और 56 नए संक्रमित मरीज सामने आए. जिसके बाद में उदयपुर में कोई संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1 हजार 973 के आंकड़े पर पहुंच गई है.

बता दें कि रविवार को आए संक्रमित मरीजों में से 6 कोरोना फाइटर थे, जबकि 34 ऐसे मरीज थे जो पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से कोरोना वायरस से ग्रसित हुए थे. चिकित्सा विभाग की ओर से रविवार को आए सभी 56 कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, तो साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है.

उदयपुर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि शहर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में आम जनता को और अधिक सावधान और सजग रहने की जरूरत है. आम जनता की एक छोटी सी लापरवाही हम सब पर भारी पड़ सकती है.

पढ़ें-उदयपुर में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक साथ मिले 49 संक्रमित

बता दें कि रविवार रात तक उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या जहां 1 हजार 973 के आंकड़े पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक 1 हजार 498 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 1 हजार 458 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में अब उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के 453 केस ही एक्टिव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details