उदयपुर. कोरोना वायरस संक्रमण उदयपुर में दिनों दिन तेजी के साथ बढ़ रहा है. शनिवार को कोरोना वायरस से ग्रसित उदयपुर में 56 नए संक्रमित मरीज सामने हैं. जिसके बाद उदयपुर में कोई संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3244 के आंकड़े पर पहुंच गई है. बता दें कि शनिवार को आए संक्रमित मरीजों में से 7 कोरोना वायरस फाइटर है, जबकि 11 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में से 2 प्रवासी है. इसके साथ ही 36 नए स्थानों पर संक्रमित मरीज मिले हैं.
यह भी पढ़ें-शर्मनाक! शिक्षक ने मां-बाप को बेरहमी से पीटा, VIDEO VIRAL
इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में प्रतिदिन औसतन 40 नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि शासन-प्रशासन बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए क्या कदम उठाता है.
यह भी पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 739 नए मामले, 7 की मौत...आंकड़ा पहुंचा 1 लाख के करीब
वहीं इस पूरे मामले को लेकर उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने आम जनता से कम से कम घर से बाहर निकलने की अपील की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस का प्रभाव अब तेजी से फैल रहा है. ऐसे में हमें और अधिक सावधान और सजग रहने की जरूरत है.