राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: बुधवार को 51 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 2 हजार के पार - लेकसिटी उदयपुर की खबर

उदयपुर में बुधवार को भी कोरोना वायरस का कहर जारी रहा. जिले में कोरोना वायरस से ग्रसित 51 नए संक्रमित मरीज सामने आए, जिसके बाद में उदयपुर में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर दो हजार से अधिक तक पहुंच गई है.

corona virus news  lakecity udaipur news  corona case in udaipur  corona case in rajasthan  उदयपुर की खबर  राजस्थान की खबर  राजस्थान में कोरोना के मामले
नहीं थम रहा कोरोना वायरस का कहर

By

Published : Aug 19, 2020, 10:34 PM IST

उदयपुर.लेक सिटी उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. बुधवार को भी यह क्रम जारी रहा और उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 51 नए संक्रमित मरीज मिले. उसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2 हजार 121 के आंकड़े पर पहुंच गई है.

बता दें कि बुधवार को आए संक्रमित मरीजों में से आठ कोरोना वायरस फाइटर हैं. जबकि 13 प्रवासी और अन्य पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. ऐसे में बुधवार को आए सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया है तो इसके साथ ही सभी संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है. साथ ही उनकी भी कोरोना वायरस जांच शुरू करवा दी गई है, ताकि बढ़ते संक्रमण को समय रहते रोका जा सके.

यह भी पढ़ेंःजरूरतमंदों का मददगार बना 'जन कला साहित्य मंच', कोरोना काल में पहुंचाई मदद

उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने कहा कि लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बाद में शहर में फिर से रेंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है. साथ ही शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अब टेस्टिंग को भी बढ़ा दिया गया है. साथ ही शहर में अब 13 स्थानों पर कोरोना वायरस जांच की जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details