राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के दो अलग-अलग मामले में 5 लोग गिरफ्तार - उदयपुर पुलिस की कार्रवाई

उदयपुर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के दो अलग-अलग मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

udaipur news, black marketing of Remedesivir injection
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के दो अलग-अलग मामले में 5 लोग गिरफ्तार

By

Published : Apr 22, 2021, 10:51 PM IST

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में बढ़ते बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच कुछ लोग मानवता को शर्मसार कर रहे हैं. जहां एक तरफ हजारों लोग कोरोना की जंग लड़ रहे हैं. इस बीच कुछ लोग इस घड़ी का भी नाजायज फायदा उठा रहे हैं. गुरुवार को जिला स्पेशल टास्क फोर्स और हाथीपोल थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.

जानकारी के अनुसार इस कोरोना की विपदा में जहां रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नजर आ रही है. इसे लेकर कालाबाजारी भी की जा रही है. कालाबाजारी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस की टीम ने दो अलग-अलग कार्रवाई में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के पास से इंजेक्शन बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-राजस्व अदालतों में पीठासीन अधिकारी के तौर पर प्रशासनिक अधिकारी क्यों: हाईकोर्ट

बरामद इंजेक्शनों को 41 हजार से 45 हजार में एक इंजेक्शन को बेचने की तैयारी में जुटे थे. लोग फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. बता दें कि इससे पहले पुलिस ने एक डॉक्टर और एक मेडिकल कॉलेज के सेकंड ईयर के छात्र को भी इंजेक्शन की कालाबाजारी में गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details