उदयपुर.जिले के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आगामी 27 से 29 सितंबर तक चौथी ऑल इंडिया मीडिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा. लोक संवाद संस्थान और सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में देश विदेश के ख्यातनाम पत्रकार शामिल होंगे.
डिजिटल संचार और सशक्तिकरण के उभरते अवसर और इसकी चुनौतियां पर तीन दिवसीय मीडिया कॉन्फ्रेंस में 250 प्रतिभागी और शोधकर्ता विस्तार से चर्चा करेंगे. आयोजन सचिव डॉ. कुजंन आचार्य ने बताया कि इस कार्यशाला में डेवलपमेंट जर्नलिज्म के साथ ही कई अवार्ड भी प्रदान किए जाएंगें.