राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

27 से 29 सितंबर तक डिजिटल मीडिया पर उदयपुर में होगा मंथन, 10 देशों के पत्रकार लेंगे हिस्सा - उदयपुर में मीडिया कांफ्रेंस

मीडिया के बदलते स्वरूप को लेकर उदयपुर में 27 से 29 सितंबर तक मीडिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. जिसमें हिंदुस्तान के साथ ही 10 देशों के पत्रकार हिस्सा लेंगे. ऑल इंडिया मीडिया कॉन्फ्रेंस के बैनर तले होने जा रहे इस कार्यक्रम में डिजिटल मीडिया और मीडिया के वर्तमान स्वरूप को लेकर मंथन और चिंतन किया जाएगा.

Media conference in Udaipur, उदयपुर में मीडिया कांफ्रेंस

By

Published : Aug 3, 2019, 8:09 PM IST

उदयपुर.जिले के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में आगामी 27 से 29 सितंबर तक चौथी ऑल इंडिया मीडिया कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा. लोक संवाद संस्थान और सुखाड़िया विश्वविद्यालय के पत्रकारिता और जनसंचार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस कॉन्फ्रेंस में देश विदेश के ख्यातनाम पत्रकार शामिल होंगे.

उदयपुर में 27 से 29 सितंबर तक मीडिया कांफ्रेंस का आयोजन

डिजिटल संचार और सशक्तिकरण के उभरते अवसर और इसकी चुनौतियां पर तीन दिवसीय मीडिया कॉन्फ्रेंस में 250 प्रतिभागी और शोधकर्ता विस्तार से चर्चा करेंगे. आयोजन सचिव डॉ. कुजंन आचार्य ने बताया कि इस कार्यशाला में डेवलपमेंट जर्नलिज्म के साथ ही कई अवार्ड भी प्रदान किए जाएंगें.

यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में जंजीर से बांधकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म

साथ ही महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के उपलक्ष में विशेषज्ञों द्वारा गांधी दर्शन पर एक टॉक शो भी होगा. आपकों बता दें कि कार्यशाला के बाद बच्चों के लिए हिंसा मुक्त समाज के निर्माण के मकसद से शहर की फतहसागर पाल पर वॉकथॉन का भी आयोजन होगा. आपको बता दें कि इस मीडिया कॉन्फ्रेंस में भारत के साथ 10 देशों के पत्रकार हिस्सा लेंगे जो डिजिटल मीडिया के साथ ही वर्तमान में मीडिया की स्थिति पर चिंतन और मंथन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details