उदयपुर. लेकसिटी अब कोरोना वायरस का गढ़ बनता जा रहा है. सोमवार सुबह भी उदयपुर में 46 नए कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज मिले हैं. जिन्हें उदयपुर के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं इनके संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन कर उनकी भी जांच शुरू कर दी गई हैं.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में उदयपुर में 150 कोरोना मरीज मिल चुके हैं और अब उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 179 पहुंच गई है. जिला प्रशासन ने एहतियातन उदयपुर के कांजी का हाटा इलाके को पूरी तरह से खाली करवाया है और वहां के रहने वाले लोगों को उदयपुर के नजदीक बने एक यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में शिफ्ट किया गया है.