उदयपुर.लेक सिटी में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि होती जा रही है. बुधवार को चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 46 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 2,116 पर पहुंच गई हैं. बता दें कि बुधवार को आए संक्रमित मरीजों में से चार कोरोना वायरस फाइटर थे, जबकि 22 पूर्व में संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आए हुए लोग थे, जबकि 20 नए जगहों से संक्रमित मरीज मिले हैं.
ऐसे में उदयपुर में बुधवार शाम तक 46 नए मरीज सामने आए हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है.