राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में कोरोना के 42 नए मरीज आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 3487 पर - कोरोना अपडेट

लेक सिटी उदयपुर में गुरुवार को 42 नएकोरोनावायरस संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3487 पर पहुंच गई है.

covid19 cases in udaipur, udaipur news, उदयपुर कोरोना न्यूज, कोरोना अपडेट
उदयपुर में कोरोना

By

Published : Sep 17, 2020, 10:22 PM IST

उदयपुर.लेक सिटी में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. गुरुवार को भी यही क्रम जारी रहा और कोरोनावायरस से ग्रसित 42 नए संक्रमित मरीज सामने आए. जिसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3487 पर पहुंच गई है.

बता दें कि गुरुवार को आए संक्रमित मरीजों में से 3 कोरोनावायरस फाइटर हैं, जबकि 12 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में हैं. 1 प्रवासी और 26 नए स्थानों पर संक्रमित मरीज मिले हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोनावायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोनावायरस जांच शुरू कर दी गई है.

ये पढ़ें:SMS अस्पताल में भी शुरू करें कोरोना संक्रमित का उपचार: राजेंद्र राठौड़

उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि, लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के आंकड़े को देखते हुए चिकित्सा विभाग की ओर से शहर में रेंडम सेंपलिंग शुरू कर दी गई है. साथ ही डोर टू डोर सर्वे कर आम जनता को भी जागरूक किया जा रहा है.

ये पढ़ें:बाड़मेर में 3 हजार पर पहुंचा कोरोना का आंकड़ा, 36 मरीजों की अब तक मौत

बता दें कि उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. प्रतिदिन उदयपुर में 35 से 40 औसतन कोरोनावायरस सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के आंकड़े को रोकने के लिए शासन-प्रशासन अब क्या कदम उठाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details