उदयपुर.लेक सिटी उदयपुर में कोरोना वायरस के बढ़ते असर के चलते अब तक कुल 552 मरीज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. लेकिन उदयपुर के लिए अब राहत की खबर यह है कि, इनमें से रविवार शाम तक इनमें से 76 प्रतिशत मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं, जिनकी संख्या 419 है. जबकि 277 मरीज अपने घर भेजे जा चुके हैं.
उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि, उदयपुर में संक्रमित मरीज एक साथ सामने आए ऐसे में उदयपुर की रिकवरी रेट प्रदेश में काफी पिछड़ गई थी. लेकिन अब उदयपुर की रिकवरी रेट 76 प्रतिशत पर जा पहुंची है. वहीं अगले कुछ दिनों में इसमें और इजाफा देखने को मिल सकता है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी ने कहा कि उदयपुर में कांजी का हाटा इलाका कोरोना हॉट स्पॉट बन चुका था, ऐसे में वहां पर रैंडम सैंपलिंग की गई. उसी का नतीजा है कि उदयपुर में अब कोरोना कंट्रोल है.