उदयपुर.प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को जिले में कोरोना वायरस का विस्फोट हुआ. शहर में 40 संक्रमित मरीज सामने आए. जिसके बाद में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1723 पहुंच गई है.
संक्रमित मरीजों में से 8 कोरोना वॉरियर्स हैं जबकि छह प्रवासी लोग शामिल हैं. वहीं इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग ने कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन करते हुए उनके जांच सैंपल कलेक्ट कर लिए गए हैं. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने कहा कि लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों में अब एक ही परिवार के संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में हमें घर में भी खुद को सुरक्षित रखने की जरूरत है.
पढ़ें:राजस्थान में रिकॉर्ड 1217 नए कोरोना केस, 11 मौत...आंकड़ा 54,887
बता दें कि लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बाद जिला प्रशासन ने उदयपुर में सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया है. इसके साथ ही आम जनता से भी अधिक सावधानी बरतने की अपील की गई है. कलेक्टर चेतन देवड़ा ने मंगलवार को आदेश जारी करते हुए अगस्त और सितंबर के महीने में होने वाले सभी धार्मिक, सामाजिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया.
प्रदेश में कोरोना का अपडेट
प्रदेश में कोरोना के केस लगातार रिकॉर्ड स्तर पर है. मंगलवार सुबह की रिपोर्ट में जहां 620 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई, तो वहीं रात 10.30 बजे तक ये आंकड़ा 1217 तक पहुंच गया. वहीं, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में बुधवार को जयपुर-राजसमंद-सवाईमाधोपुर में 1-1, बारां-डूंगरपुर में 2-2 और कोटा में 4 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा, जिसके चलते मौत का आंकड़ा 811 पर पहुंच गया है.