राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचायत उपचुनाव 2021ः उदयपुर में 7 में से 4 उप सरपंच निर्विरोध निर्वाचित - पंचायत उपचुनाव 2021

उदयपुर में पांच पंचायत समितियों की 7 ग्राम पंचायतों में से छह स्थानों पर उपसरपंच का चुनाव बुधवार को संपन्न हुआ. जबकि एक स्थान पर चुनाव के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ.

Results released after election of Deputy Elector, उपसरपंच चुनाव पश्चात जारी परिणाम
उदयपुर में 7 में से 4 उप सरपंच निर्विरोध निर्वाचित

By

Published : Mar 3, 2021, 9:04 PM IST

उदयपुर. जिले में पंचायत राज उपचुनाव के तहत जिले की पांच पंचायत समितियों की 7 ग्राम पंचायतों में से छह स्थानों पर उपसरपंच का चुनाव बुधवार को संपन्न हुआ. जबकि एक स्थान पर चुनाव के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ.

चुनाव पश्चात जारी परिणामों के अनुसार 4 ग्राम पंचायतों में उपसरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओपी बुनकर ने बताया कि चुनाव परिणाम के तहत कोटडा के झेड ग्राम पंचायत में उप सरपंच सुरेश, झाडोल के मोहम्मद, फलासिया में सुखलाल, गोगुंदा के मदारडा भोला और पडावली में वजैराम और निर्विरोध निर्वाचित हुए.

वहीं सलूंबर के गामड़ पाल मैं मुकेश 2 मतों से विजयी रहे, जबकि कोटडा के तिलोई ग्राम पंचायत में सरपंच के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं होने से पद रिक्त रहा.

पढ़ें-जालोरः सांचौर में महेंद्र सिंह धोनी के समारोह में भगदड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

जिला स्तरीय समीक्षा बैठक कल...

जिले में बैंक कर्ज की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक 4 मार्च को सुबह 11:30 बजे जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित होगी. बैठक में सांसद अर्जुन लाल मीणा भी शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details