राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में 4 नए कोरोना केस आए सामने, कुल आंंकड़ा पहुंचा 645 पर - उदयपुर में कोरोना पॉजिटिव

लेकसिटी उदयपुर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. उदयपुर में रविवार को भी कोरोना वायरस से संक्रमित 4 नए मरीज सामने आए. सभी मरीज प्रवासी मजदूर हैं. इसके साथ ही उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 645 पर पहुंच गई है.

covid19 cases in udaipur, udaipur corona update, उदयपुर में कोरोना पॉजिटिव, उदयपुर कोरोना अपडेट
उदयपुर में नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 21, 2020, 10:38 PM IST

उदयपुर.लेकसिटी उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में दिनों दिन इजाफा हो रहा है. उदयपुर में रविवार को भी कोरोना संक्रमण के 4 नए मामले सामने आए. सभी प्रवासी मजदूर हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 645 हो गई है. हालांकि, इनमें से 593 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.

ये पढ़ें:भरतपुर रेंज आईजी के वरिष्ठ सहायक की कोरोना से मौत, 13 दिन से थे वेंटिलेटर पर

बता दें कि रविवार को पाए गए 4 पॉजिटिव मरीजों में से 2 मजदूर मुंबई से लौटे थे, जबकि 2 मजदूर तमिलनाडु से वापस आए हैं. इन सभी को जिला प्रशासन ने कोरोना उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. साथ ही इनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही उदयपुर में कुल संक्रमित कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 645 पर पहुंच गई हैं.

ये पढ़ें:प्रदेश में एक बार फिर रिकॉर्ड 393 कोरोना केस, 12 की मौत, आंकड़ा 14930

बता दें कि चिकित्सा विभाग उदयपुर से जारी आंकड़ों के अनुसार जहां उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 645 है. वहीं इनमें से अब तक 593 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि 582 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में उदयपुर में अब सिर्फ 48 कोरोना केस ही एक्टिव है. पिछले दिनों उदयपुर राजस्थान में कोरोना वायरस मरीजों की मामले में टॉप 3 शहरों में शामिल हो गया था. वहीं अब उदयपुर रिकवरी के मामले में राजस्थान में टॉप 3 शहरों में शामिल हो गया है. अकेले उदयपुर में अब तक 593 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details