उदयपुर.झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना का कहर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. उदयपुर में शनिवार सुबह कोरोना वायरस से संक्रमित 4 नए मरीज सामने आए हैं. इसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 681 पर पहुंच गई है.
उदयपुर में 4 नए कोरोना मरीज मिले शनिवार को आए चार संक्रमित मरीजों में से 3 प्रवासी थे, जबकि एक उदयपुर का रहने वाला था. इन सभी को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है. दिनों दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.
पढ़ें-अलवर: Corona के 8 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 408
वहीं उदयपुर जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार उदयपुर में शनिवार तक 615 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं.
राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा
राजस्थान में कोरोना की बात करें तो शनिवार सुबह प्रदेश से 127 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं 9 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 16787 हो गया है. वहीं मौतों का आंकड़ा 389 पहुंच गया है. साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 3249 है. अब तक मिले पॉजिटिव मरीजों में 4796 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 104 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.