उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना वायरस लगातार फैलता जा रहा है. गुरुवार को 4 कोरोना वायरस मरीज फिर से सामने आए हैं. बता दें कि यह सभी मरीज सूरजपोल थाना क्षेत्र के कांजी का हाटा के निवासी थे, इनमें से तीन संक्रमित मरीज पूर्व में आए संक्रमित युवक के परिजन है. जबकि एक उसका पड़ोसी है.
बता दें कि जिला प्रशासन ने एहतियातन पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही डोर टू डोर जांच भी शुरू कर दी है. वहीं इससे पहले भी एक ही परिवार के एक से अधिक संक्रमित मरीज उदयपुर में मिल चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई है.