राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में कोरोना के 4 नए मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 21 - udaipur news

उदयपुर में आज एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. संख्या बढ़कर 21 पहुंच गई है. बता दें कि गुरुवार को शहर के सूरजपोल इलाके से 4 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जो पूर्व में आए संक्रमित मरीज के संपर्क में थे.

उदयपुर न्यूज, udaipur news
उदयपुर में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

By

Published : May 7, 2020, 7:12 PM IST

उदयपुर. झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना वायरस लगातार फैलता जा रहा है. गुरुवार को 4 कोरोना वायरस मरीज फिर से सामने आए हैं. बता दें कि यह सभी मरीज सूरजपोल थाना क्षेत्र के कांजी का हाटा के निवासी थे, इनमें से तीन संक्रमित मरीज पूर्व में आए संक्रमित युवक के परिजन है. जबकि एक उसका पड़ोसी है.

उदयपुर में कोरोना के 4 नए मरीज

बता दें कि जिला प्रशासन ने एहतियातन पूरे इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही डोर टू डोर जांच भी शुरू कर दी है. वहीं इससे पहले भी एक ही परिवार के एक से अधिक संक्रमित मरीज उदयपुर में मिल चुके हैं. ऐसे में एक बार फिर उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई है.

पढ़ें-जयपुरिया अस्पताल हुआ कोरोना से मुक्त, अब शुरू हुई सियासी श्रेय लेने की होड़

यह संख्या बढ़कर अब 21 पहुंच गई है. बता दें कि जिला प्रशासन अब एहतियातन पूरे परिवार से संपर्क में आए लोगों की जांच करवाएगा. जानकारी के अनुसार बीती रात से ही जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग द्वारा संक्रमित आई युवक के परिजनों की जांच शुरू कर दी गई थी. ऐसे में शुरुआती जांच में ही 4 अन्य मरीज भी सामने आए हैं ऐसे में जांच के दायरे को और अधिक बढ़ाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details