राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में कोरोना के 37 नए मरीज आए सामने - उदयपुर न्यूज

उदयपुर में गुरुवार को 37 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. जिनमें से 28 मरीज पूर्व में किसी ना किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे. जिले में अब तक 1168 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. 290 एक्टिव केस अभी भी मौजूद हैं.

उदयपुर कोरोना, corona case in udaipur
उदयपुर में कोरोना के 37 नए मरीज आए सामने

By

Published : Aug 6, 2020, 4:25 PM IST

उदयपुर.लेकसिटी में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को उदयपुर में कोरोना संक्रमित 37 नए मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1518 पहुंच गई है. गुरुवार को आए संक्रमित मरीजों में से 28 मरीज पहले किसी ना किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आ चुके थे.

वहीं पांच कोरोना वॉरियर्स और 4 प्रवासियों के सैंपल भी पॉजिटिव आए हैं. लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. आम लोगों से और अधिक सावधान और सचेत रहने की अपील की जा रही है.

पढ़ें:Corona Update: कोरोना के 539 नए मामले, 8 की मौत...संक्रमितों की कुल संख्या हुई 48,384

उदयपुर के सीएमएचओ दिनेश खराड़ी का कहना है कि कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में छोटी सी लापरवाही पूरे शहर के लिए भारी पड़ सकती है. शहर में बढ़ते मामलों को लेकर प्रदेश सरकार भी एक्टिव नजर आ रही है. सरकार ने जिला कलेक्टर को तलब किया है और कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर रिपोर्ट मांगी गई है.

पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में औसतन 30 मरीज सामने आ रहे हैं. अब तक 1168 मरीज कोरोना से रिकवर हो चुके हैं. 290 एक्टिव केस अभी भी मौजूद हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस 2753 अलवर में हैं. प्रदेश में गुरुवार को 539 नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं. वहीं 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. जिसके बाद प्रदेश में कुल मौत का आंकड़ा 753 पर पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details