राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में Corona के 8 नए मरीज आए सामने, संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 362 - उदयपुर कोरोना अपडेट

उदयपुर में शनिवार को 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 362 पर पहुंच गई है.

उदयपुर न्यूज, उदयपुर में कोरोना के केस, कांजी का हाटा में कोरोना के केस, udaipur news, corona cases in udaipur, corona cases in kanji ka hata
उदयपुर में मिले 8 कोरोना पॉजिटिव

By

Published : May 16, 2020, 1:41 PM IST

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में कोरोना वायरस हर गुजरते दिन के साथ अधिक तेजी के साथ फैल रहा है. शनिवार को भी यहां 8 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ऐसे में उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 362 पर पहुंच गई है.

झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना वायरस लगातार फैलता जा रहा है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में हर दिन इजाफा देखने को मिल रहा है. शनिवार को भी 12 बजे तक उदयपुर में कोरोना के 8 नए मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं, प्रशासन ने सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों की सूची बनाकर सभी को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

पढ़ेंःRTE के तहत ढाई लाख तक की आय वालों के बच्चे स्कूलों में पढ़ेंगे नि:शुल्क

तीसरे नंबर पर पहुंचा उदयपुर...

जिले में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 362 पर पहुंच गई है. जिसके बाद उदयपुर संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में प्रदेश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. ऐसे में शासन प्रशासन ने कोरोना को फैलने से रोकने के लिए नौ थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं, उदयपुर के नगर निगम क्षेत्र को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है.

जिले में मिले संक्रमित मरीजों में से 80 प्रतिशत लोग कांजी का हाटा क्षेत्र के हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने एहतियातन कांजी का हाटा को पूरी तरह खाली करवा दिया है. साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी कर्फ्यू लगा कर रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details