उदयपुर.जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में 33 नए पॉजिटिव मामले आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3,285 पर पहुंच गया है.
बता दें कि, सोमवार को आए संक्रमित मरीजों में से 6 कोरोना योद्धा हैं, जबकि 14 पहले से आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. साथ ही 23 संक्रमित मरीज नए जगहों पर मिले हैं. जिसके बाद सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना जांच शुरू कर दी गई है.उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी का कहना है कि, लगातार बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए अब जनता की सहभागिता काफी आवश्यक है.