उदयपुर.लेक सिटी में बुधवार को एक बार फिर कोरोना बम फूटा है. उदयपुर में बुधवार को 31 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 734 हो गई है. उदयपुर में बुधवार रात को आई रिपोर्ट में कोरोना वायरस के 21 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 10 मरीज दिन को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं.
बता दें कि देर रात आए 21 नए मामलों में से 7 उदयपुर के नए इलाकों में से सामने आए हैं. जिनमें उदयपुर के ग्रामीण इलाके भी शामिल है. जबकि 14 मामले पूर्व आए संक्रमित मरीजों के संपर्क के और प्रवासियों के हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को उदयपुर चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोनावायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही इनके संपर्क में आए सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी भी कोरोनावायरस जांच शुरू कर दी गई है. वहीं कोरोना संक्रमित इलाकों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.
ये पढ़ें:जोधपुर एम्स में कोरोना से 6 रोगियों की मौत, 26 नए पॉजिटिव मरीज मिले