उदयपुर.जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण दिनोंदिन विकराल रूप धारण करता जा रहा है. उदयपुर में सोमवार को कोरोना वायरस के 31 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 901 हो गई हैं.
चिकित्सा विभाग ने उदयपुर में सोमवार को आए सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. इसके साथ ही उनके नजदीकी संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को और परिजनों के जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं. वहीं जिन इलाकों में संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही इन इलाकों में प्रशासन की ओर से भी सख्ती बढ़ा दी गई है.
ये पढ़ें:Covid-19 Update: प्रदेश में 544 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 24,936 पर
बता दें कि उदयपुर में अब तक कुल 42,824 सैंपल लिए जा चुके हैं. वहीं जिसमें से अब कर 901 लोगों जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जबकि इनमें से अब तक 784 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 699 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में उदयपुर में अब कोरोना वायरस के 108 केस ही एक्टिव बचे हैं. वहीं सोमवार को 79 मरीजों ने इलाज के बाद रिकवर किया हैं. इसके साथ ही 10 लोगों को सोमवार को डिस्चार्ज भी किया गया हैं. जिले में अब तक 7 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं.
ये पढ़ें:Exclusive: कोरोना से मौत का डेथ ऑडिट, कई चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने
प्रशासन ने दिए रैंडम सैंपलिंग के आदेश
बता दें कि, सोमवार को एक बार फिर उदयपुर में 30 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. ऐसे में चिकित्सा विभाग परेशान नजर आ रहा है. वहीं जिला प्रशासन की ओर से चिकित्सा विभाग को एक बार फिर शहर में डोर टू डोर सर्वे कर रैंडम सैंपलिंग के आदेश जारी किए गए हैं. ऐसे में अब देखना होगा बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए चिकित्सा विभाग और शासन प्रशासन क्या कदम उठाते हैं.