उदयपुर.जिले में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर में गुरुवार को पहला मामला सामने आया था. वहीं शुक्रवार को अब तीन और नए मामले सामने आ रहे हैं. उदयपुर में अब तक कुल 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिन्हें जिला प्रशासन ने आइसोलेट कर दिया है.
राजस्थान के जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. गुरुवार को उदयपुर में पहला मरीज कोरोना पॉजिटिव मिला था. उसके बाद शुक्रवार को तीन और कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. बता दें कि यह सभी मरीज एक ही परिवार के हैं. इनमें से एक मरीज हाल ही में इंदौर से आया था. उसके बाद प्रशासन ने उसे होम क्वॉरेंटाइन में रखा था. वहीं कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर गुरुवार को उसकी जांच करवाई गई. जिसके बाद उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. वहीं उसके पूरे परिवार को आइसोलेट कर दिया गया है. ऐसे में शुक्रवार को परिवार के तीन अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं.