राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा...ढाई साल की मासूम सहित 3 लोगों की मौत - road accident

बेकाबू ट्रेलर ने पहले कार को चपेट में लिया, फिर स्कूटी और बाइक को रौंदता हुआ खड़े ट्रक से जा टकराया. हादसा इतना भीषण था कि बच्ची समेत 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

उदयपुर सड़क हादसा
उदयपुर सड़क हादसा

By

Published : Sep 17, 2021, 10:25 PM IST

उदयपुर. उदयपुर में सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी में अमरख महादेव के पास हाईवे पर एक अनियंत्रित ट्रेलर ने एक स्कूटी और बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में एक ढाई साल की बच्ची सहित एक महिला और एक पुरुष मौके पर ही मौत हो गई.

दर्शन नाथद्वारा अंबेरी के समीप मोड़ पर अनियंत्रित ट्रेलर स्कूटी और बाइक को चपेट में ले लिया, हादसे में ढाई साल की बच्ची और एक महिला सहित कुल 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में ढाई साल के बच्चे सहित एक महिला और एक अन्य पुरुष की मौके पर मौत हो गई. यह सभी लोग चीरवा टनल से उदयपुर की ओर जा रहे थे. मोड़ पर सड़क के दूसरी ओर स्पीड ब्रेकर आने से सभी ने अपनी स्पीड कम कर ली. तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने अनियंत्रित होकर एक कार को टक्कर मार दी.

पढ़ें- जोधपुर : अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला से दुष्कर्म...आहत पति ने टांके में कूदकर की आत्महत्या

इसके बाद कार के पास खड़ी एक बाइक और स्कूटी को रौंदते हुए ट्रेलर आगे खड़े ट्रक में जा घुसा. हादसा इतना दर्दनाक था कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में बाइक और स्कूटी पर सवार लोगों की मौत हो गई. ट्रेलर चालक फरार हो गया.

हादसे में एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के परिवारजनों को सूचना देकर तीनों का शव एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाये हैं. हादसे के बाद हाईवे पर करीब 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. फिलहाल पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details