उदयपुर. जिले में लगातार कोरोना के मामले अब आए दिन तेज गति से बढ़ते जा रहे हैं. शहर के अब एक और संस्थान में कोरोना के 29 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जानकारी के अनुसार उदयपुर स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान में कोरोना के एक साथ 29 पॉजिटिव मामले सामने आए. जिसके बाद आनन-फानन में जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की टीम कैंपस पहुंची और सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया. वहीं जिला प्रशासन ने इसको देखते हुए कैंपस में कर्फ्यू लगा दिया है.
बता दें कि शुक्रवार देर रात को भारतीय प्रबंधन संस्थान में 29 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे. जिसके बाद चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने इन लोगों के संपर्क में अन्य लोगों को भी चिन्हित कर सैंपल लेने का काम शुरू कर दिया है. इसके साथ ही इन लोगों का उपचार करना भी शुरू कर दिया गया है. शुक्रवार को जिले में कुल 79 कोरोना के मामले सामने आए थे.