उदयपुर.शहर मेंकोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. मंगलवार आई रिपोर्ट 29 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,712 पर पहुंच गई है. चिकित्सा विभाग की ओर से सभी संक्रमित मरीजों को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.
साथ ही संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी क्वॉरेंटाइन करते हुए उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में संक्रमित मरीजों की संख्या में प्रतिदिन औसतन 30 मरीजों का इजाफा देखने को मिल रहा है. ऐसे में अब देखना होगा कि लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों पर शासन प्रशासन की ओर से किस तरह अंकुश लगाया जाता है.
पढ़ें:'शिक्षा बचाओ संयुक्त संघर्ष समिति' के तहत निजी शिक्षक और स्कूल संचालकों ने सरकार से की ये मांग