राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में CORONA के 29 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 2,056 पर - 29 नए मामले आए सामने

उदयपुर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को 29 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,056 के आंकड़े पर पहुंच गई है.

उदयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, udaipur news, rajasthan news
उदपुर में कोरोना का कहर जारी, 29 नए मामले आए सामने

By

Published : Aug 18, 2020, 3:29 PM IST

उदयपुर.शहर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 29 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2,056 पर पहुंच गया है. मंगलवार को आए संक्रमित मरीजों को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

उदपुर में कोरोना का कहर जारी, 29 नए मामले आए सामने

जिसके बाद उनकी कोरोना जांच शुरू हो गई है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि, लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों को देखते हुए शहर में कोरोना वायरस जांच के दायरे को बढ़ाया गया है, और शहर में अब 13 स्थानों पर आमजन अपनी कोरोना जांच करवा पाएंगे. बता दें कि लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों में से अधिकतर ऐसे मरीज उनमें शामिल हैं, जो पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर में मंगलवार दोपहर तक जहां कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2,056 तक पहुंच गया है. वहीं अब तक 1,567 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में अब उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 468 केस एक्टिव हैं.

पढ़ें:कोटा : अब कस्बों और गांवों में कोरोना की दस्तक, एक ही गांव से 23 लोग मिले संक्रमित

प्रदेश में कोरोना के 694 नए केस, कुल आंकड़ा 63324

जयपुर में मंगलवार को 694 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. वहीं 10 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. जिसके बाद प्रदेश में अब तक 897 मरीज इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. मंगलवार की सुबह सबसे अधिक केस जयपुर, धौलपुर, भीलवाड़ा और कोटा से देखने को मिले हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह भरतपुर से 69, भीलवाड़ा से 148, चित्तौड़गढ़ 75, धौलपुर 106, जयपुर से 122, झालावाड़ से 23, जोधपुर से 61, कोटा से 90 मामले देखने को मिले हैं. प्रदेश में कुल 63 हजार 324 पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details