उदयपुर.शहर में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को आई रिपोर्ट में 29 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2,056 पर पहुंच गया है. मंगलवार को आए संक्रमित मरीजों को कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.
जिसके बाद उनकी कोरोना जांच शुरू हो गई है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि, लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों को देखते हुए शहर में कोरोना वायरस जांच के दायरे को बढ़ाया गया है, और शहर में अब 13 स्थानों पर आमजन अपनी कोरोना जांच करवा पाएंगे. बता दें कि लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों में से अधिकतर ऐसे मरीज उनमें शामिल हैं, जो पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उदयपुर में मंगलवार दोपहर तक जहां कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2,056 तक पहुंच गया है. वहीं अब तक 1,567 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में अब उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित 468 केस एक्टिव हैं.