उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. उदयपुर में गुरुवार सुबह कोरोना वायरस से ग्रसित 28 नए संक्रमित मरीज सामने आए है. इसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2888 हो गई है. बता दें कि गुरुवार को आए संक्रमित मरीजों में से 5 कोरोना वायरस फाइटर है, जबकि 13 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए हैं.
यह भी पढ़ें-राजस्थान में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1511 नए केस आए सामने...अब तक 1081 मौत
वहीं, 10 नए स्थानों पर संक्रमित मरीज मिले हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया है. साथ ही संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में फिर से कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है. दिनों दिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.
यह भी पढ़ें-प्रदेश के सभी 200 विधायकों की होगी कोरोना जांच, CM गहलोत ने दिए निर्देश
ऐसे में चिकित्सा विभाग द्वारा उदयपुर में डोर टू डोर सर्वे कर संदिग्ध पाए जाने वाले लोगों को कोरोना वायरस जांच कराने के आदेश दिए जा रहे हैं. साथी शहर में कम्युनिटी स्प्रेड नहीं फैले इसको लेकर भी रेंडमली सैंपलिंग की जा रही है. बता दें कि उदयपुर में कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या जहां 2888 के आंकड़े पर पहुंच गई हैं. वहीं इनमें से अब तक 42 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 2223 मरीज रिकवर हुए हैं.