उदयपुर.लेक सिटीमें कोरोना संक्रमण कंट्रोल से बाहर होता नजर आ रहा है. उदयपुर में शुक्रवार दोपहर तक 27 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद यहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1842 हो गई है.
पढ़ें:नसीराबाद में CORONA के 5 नए पॉजिटिव केस आए सामने
शुक्रवार को मिले कोरोना मरीजों में से 4 कोरोना वॉरियर्स भी हैं, जो कोरोना संक्रमितों की रक्षा करते हुए संक्रमित हुए हैं. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों के बाद में उदयपुर में एक बार फिर रेंडम सैंपलिंग बढ़ा दी गई है. जिससे किसी भी क्षेत्र में फिर से कोरोना हॉटस्पॉट क्रिएट ना हो सके.
पढ़ें:जयपुर: रेनवाल में 3 घंटे चला झमाझम बारिश का दौर
वहीं, अब उदयपुर के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना वायरस ने अपना पैर पसार लिया है. इसके चलते हैं उदयपुर जिले के खेरवाड़ा में 21 अगस्त तक के लिए जिला प्रशासन ने पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. उदयपुर में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन लॉकडाउन के दौरान दी गई छूट में फिर से कटौती करने की तैयारियां कर रहा है.
राजस्थान में शुक्रवार दोपहर तक सामने आए 613 नए कोरोना मरीज...
राजस्थान में शुक्रवार दोपहर तक 613 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और बीते कुछ समय (करीब 15 घंटे) में 12 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 58,027 पर पहुंच गई है. वहीं, प्रदेश में अब तक कोरोना से 845 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 18,39,445 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 42,685 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 40,636 मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 14,497 एक्टिव केस हैं.