राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में कंट्रोल से बाहर कोरोना, 27 नए संक्रमित आए सामने, कुल आंकड़ा 1621 - corona update in rajasthan

लेक सिटी उदयपुर में कोरोना संक्रमण कंट्रोल से बाहर होता जा रहा है. रविवार सुबह भी उदयपुर में कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए. जिसके बाद में जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1621 पर पहुंच गया है.

corona positive found in udaipur, उदयपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव
उदयपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 9, 2020, 2:13 PM IST

उदयपुर. शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार सुबह भी उदयपुर में कोरोना के 27 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1621 के आंकड़े पर पहुंच गई है.

उदयपुर में मिले कोरोना पॉजिटिव

रविवार को आए संक्रमित मरीजों में से चार कोरोना वॉरियर्स भी शामिल है, जबकि रविवार को एक बार फिर उदयपुर के आदिवासी अंचल में कोरोना की दस्तक ने जिला प्रशासन को परेशान कर दिया है.

बता दें कि उदयपुर के ऋषभदेव, झाडोल, मावली, सराडा, वल्लभनगर, गोगुंदा जैसे ग्रामीण और आदिवासी अंचल में रविवार को भी संक्रमित मरीज मिले हैं. ऐसे में चिकित्सा विभाग द्वारा जहां इन पूरे गांव में रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है. वहीं संक्रमित मरीज के नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है.

उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि शहर में दिनोंदिन कोरोना संक्रमण मरीज बढ़ रहे हैं. ऐसे में आम जनता को खुद को और अधिक सावधान और सचेत रहने की जरूरत है. जिससे बढ़ते संक्रमण पर समय रहते काबू पाया जा सके.

पढ़ेंःभरतपुरः असामाजिक तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में रोष

बता दें कि उदयपुर में एक ओर जहां कोई संक्रमित मरीजों की संख्या 1621 के आंकड़े पर पहुंच गई है. वहीं उनमें से अब तक 1257 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में उदयपुर में कोरोना के 347 मामले ही एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details