उदयपुर. शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार सुबह भी उदयपुर में कोरोना के 27 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1621 के आंकड़े पर पहुंच गई है.
रविवार को आए संक्रमित मरीजों में से चार कोरोना वॉरियर्स भी शामिल है, जबकि रविवार को एक बार फिर उदयपुर के आदिवासी अंचल में कोरोना की दस्तक ने जिला प्रशासन को परेशान कर दिया है.
बता दें कि उदयपुर के ऋषभदेव, झाडोल, मावली, सराडा, वल्लभनगर, गोगुंदा जैसे ग्रामीण और आदिवासी अंचल में रविवार को भी संक्रमित मरीज मिले हैं. ऐसे में चिकित्सा विभाग द्वारा जहां इन पूरे गांव में रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी गई है. वहीं संक्रमित मरीज के नजदीकी संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है.