उदयपुर.शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उदयपुर में सोमवार को कोरोना से ग्रसित 22 नए मामले सामने आए. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,142 पर पहुंच गई है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रतिदिन उदयपुर में औसतन 12 से 15 नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में झीलों का शहर उदयपुर एक बार फिर कोरोना का नया हॉटस्पॉट बनता दिखाई दे रहा है.
चिकित्सा विभाग द्वारा उदयपुर में सोमवार को आए संक्रमित मरीजों को कोरोना उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, साथ ही मरीजों के संपर्क में आए नजदीकी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी भी जांच शुरू कर दी गई है.
पढ़ेंःSpecial: चाइल्ड एडॉप्शन पर भी लॉकडाउन का असर, 2020 में अब तक महज 6 बच्चों को मिली गोद
वहीं सोमवार को उदयपुर के जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में कोरोना के रोकथाम को लेकर बैठक का भी आयोजन किया गया. इस बैठक में आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल लाखन पोसवाल उदयपुर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी समेत प्रशासनिक एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक में शहर में सैंपलिंग के आंकड़े को बढ़ाने पर भी चर्चा हुई.