उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में कोरोना वायरस का कहर दिनों दिन तेजी के साथ फैल रहा है. जिले में रविवार को कोरोना संक्रमण के रात तक 21 मामले सामने आए हैं. बता दें कि इसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 480 पर पहुंच गई है. ये सभी मरीज उदयपुर के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं, जिसके बाद में जिला प्रशासन की ओर से एहतियातन उन सभी क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके साथ ही मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि उदयपुर में पिछले 2 सप्ताह में लगभग 450 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए उदयपुर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग की ओर से क्या रणनीति बनाई जाती है.