उदयपुर.जिले के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार खेरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के गोदावरी मार्ग पर एक ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया.
हादसा इतना दर्दनाक था कि बाइक सवार दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार युवक ने पिछले सप्ताह ही नई बाइक खरीदी थी. नंबर प्लेट लगवाने के लिए युवक गांव जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ.
हादसे में बाइक चालक मनोज के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक पर बैठे अन्य युवक को घायल अवस्था मे पुलिस और ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया.
पढ़ें- भीलवाड़ा लूटकांड : प्रॉपर्टी डीलर ने रद्दी बंडल की लूट को बताया था 5 लाख की लूट..पुलिस ने कहा- गुमराह किया
फिलहाल दोनों के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने परिजनों को पूरी घटना की सूचना दे दी है. परिजनों के आने के बाद शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा और शव सौंपे जाएंगे. पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है.