राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Udaipur Road accident: गाड़ी पलटने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, 8 घायल - Rajasthan Hindi news

उदयपुर में एक सड़क हादसे के कारण परिवार में शादी की खुशियों के बीच मातम पसर गया. सड़क हादसे में (Udaipur Road accident) दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. परिवार शादी समारोह के लिए खरीदारी और अन्य तैयारियों के लिए निकला था.

Udaipur Road accident
उदयपुर में सड़क हादसा

By

Published : May 28, 2022, 8:18 PM IST

उदयपुर.खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार को सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग (Udaipur Road accident) घायल हो गए. जानकारी के अनुसार उदयपुर के खेरवाड़ा थाना क्षेत्र में एक सवारी गाड़ी के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक पुरुष और महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायल हुए 8 लोगों में 2 बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को आनन-फानन में पुलिस और ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. परिवार में 30 मई को होने वाली शादी समारोह के लिए खरीदारी के लिए निकला था. लेकिन इस दौरान गाड़ी का टायर अचानक निकल जाने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई. गाड़ी तीन बार पलटी खाई. गाड़ी में दुल्हन भी गंभीर रूप से घायल हुई है, जिसकी 30 मई को शादी होने वाली थी. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें. Pratapgarh Road Accident: मारुति वैन ने तीन को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details