राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में दूषित भोजन से 2 बच्चों की मौत...5 का इलाज जारी - Narayan Seva Sansthan Udaipur

उदयपुर में मानसिक विमंदित पुनर्वास केंद्र में दूषित भोजन खाने से 7 बच्चे बीमार हो गए. जिनमें से 2 बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

दूषित भोजन से 2 बच्चों की मौत
दूषित भोजन से 2 बच्चों की मौत

By

Published : Sep 22, 2021, 10:33 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 7:55 AM IST

उदयपुर. नारायण सेवा संस्थान की ओर से संचालित मानसिक विमंदित पुनर्वास केंद्र के 7 बच्चे फूड पॉइजनिंग के शिकार हुए हैं. इनमें से दो बच्चों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इन बच्चों की मौत फूड पॉइजनिंग से हुई है या किसी और वजह से ये अभी साफ नहीं हो पाया है. मामले की जांच के लिए मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने पुनर्वास केंद्र का दौरा कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया.

उदयपुर में दूषित भोजन से 2 बच्चों की मौत.

फूड पॉइजनिंग के शिकार 5 बच्चों का इलाज महाराणा भुपाल चिकित्सालय में जारी है. डॉ खराड़ी ने बताया कि नारायण सेवा संस्थान की ओर से संचालित इस पुनर्वास केंद्र में निवासरत 49 बच्चों में से 7 बच्चों को फूड पॉइजनिंग की शिकायत हुई. इन बच्चों को महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था.

पढ़ें-जयपुर शहर में करोड़ों रुपए की चोरी करने वाला अंतरराष्ट्रीय बांग्लादेशी नकबजन गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देकर भाग जाता था बांग्लादेश

जिसमें से 2 बच्चों की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. जिनकी उम्र 16 से 17 वर्ष है. जबकि 1 बच्चा आईसीयू में और चार बच्चे वार्ड में भर्ती हैं. डॉक्टर खराड़ी ने बताया कि फूड पॉइजनिंग की जांच के लिए बच्चों को खिलाई जा रही खाद्य सामग्री (चावल, दाल) इत्यादि का सैंपल लिया गया है. पूछताछ के दौरान संचालकों ने बताया कि परोपकार के उद्देश्य से बाहर से आने वाले लोगों की ओर से पका हुआ भोजन बच्चों को खिलाया जाता है. जिससे भी फूड पॉइजनिंग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

मृत दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम करके विसरा ले लिया गया है. अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा द्वारा अस्पताल में इलाजरत बच्चो एवं नारायण सेवा संस्थान का दौरा किया जा रहा है.

जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि नारायण सेवा संस्थान में फूड पॉइजनिंग की वजह से कुछ बच्चे आज भर्ती हुए हैं. एक बच्चा कल भर्ती हुआ था. वहीं एक बच्चा 18 तारीख को भर्ती हुआ था. सभी बच्चे उल्टी दस्त की शिकायत को लेकर भर्ती हुए हैं. ऐसे में मैंने अभी अस्पताल का निरीक्षण किया है, जिसमें एक बच्चा आईसीयू और चार बच्चे वार्ड में भर्ती हैं.

फिलहाल, इन सभी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर लगातार निगरानी रखी जा रही है. हम नारायण सेवा संस्थान के परिसर में भी गए. उन्होंने बताया कि आरएनटी मेडिकल कॉलेज की एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम नारायण सेवा संस्थान पहुंची जहां सभी बच्चों का टेस्ट किया गया, जो बिल्कुल ठीक है. इस पूरे मामले को लेकर जांच की जाएगी.

Last Updated : Sep 23, 2021, 7:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details