उदयपुर. जिला पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मिक्स डीजल बेचने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. साथ ही 404 लीटर मिक्स पेट्रोलियम पदार्थ, पिकअप वाहन में संचालित मिनी टैंक और पंप सीज किया है. लीलाधर मालवीय थानाधिकारी डबोक की टीम ने गश्त के दौरान मावली की ओर से जाने वाले राज्य हाईवे पर खड़े ट्रकों के पास खड़ी संदिग्ध पिकअप को चेक किया गया.
पढ़ें- सीकर ACB की कार्रवाई, नीमकाथाना सदर थाना का हेड कांस्टेबल 9 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार
पिकअप में 2000 लीटर क्षमता का टैंक बनाकर मूविंग फयुल बिक्री का स्ट्रक्चर बना रखा हुआ था, जिसमें करीब 404 लीटर तरल सफेद पेट्रोलियम पदार्थ जो वाहनों में डीजल के बजाए ईंधन के रूप में काम लेने के लिए बेचने के लिए घूमते हुए पाया गया. पुलिस ने पिकअप की पूरी सामग्री तरल पदार्थ और मशीनरी का जब्त कर थाने ले आई. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शंकर और पुष्कर दोनों पिकअप वाहन से बिना अनुमति के मिक्स सफेद डीजल बेचते हैं. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
26 हजार लीटर वाश नष्ट
उदयपुर आबकारी विभाग ने रविवार को विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 26 हजार लीटर वाश नष्ट किया. साथ ही 32 बोतल अवैध हथकढ़ शराब भी जब्त किया. पुलिस ने मामले में दो लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.