राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर: 2 लाख रुपये की लूट के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी - लूट की वारदात

उदयपुर के हिरणमगरी इलाके में 18 मई को हुई 2 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पहले भी लूट की कई वारदातों को करना कबूल किया है. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.

Udaipur News, लूट की वारदात
उदयपुर में लूट के मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 27, 2020, 12:46 PM IST

उदयपुर. जिले में मंगलवार को हिरणमगरी थाना पुलिस ने कृषि मंडी में हुई 2 लाख रुपये की लूट के मामले का पर्दाफाश किया. मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पहले भी लूट की कई वारदातों को करना कबूल किया है.

पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान 18 मई को हिरणमगरी के सेक्टर-4 की कृषि मंडी के व्यापारी रविकांत छाबरिया की दुकान में 2 लाख रुपये की लूट हुई थी. लुटेरे भागते वक्त अपनी बाइक और एक अन्य सामान मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए थे. इसके बाद हिरणमगरी थाना पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की.

पढ़ें:बांसवाड़ा: नरवाली में 90 साल की बुजुर्ग महिला से चेन स्नेचिंग की वारदात

जांच के दौरान हिरणमगरी थानाधिकारी और कानोड़ थानाधिकारी की संयुक्त टीम को ज्ञात हुआ कि मामले में भरत नाम के युवक ने लूट की है. इसके बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए हिरणमगरी के सेक्टर-4 के एक मकान में पहुंची. इस दौरान पुलिस को देखते ही आरोपी 2 मंजिला मकान से कूदकर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ा लिया.

पढ़ें:अजमेर में प्रशासन ने दी राहत, अब सिर्फ 6 क्षेत्रों में कर्फ्यू

आरोपी भरत ने पूछताछ में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कुल 4 लख 60 हजार रुपये की लूट की वारदात करना स्वीकार किया. इसके बाद पुलिस ने भरत से मिली जानकारी के आधार पर उसके एक साथी लक्ष्यराज को भी गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details