उदयपुर.लेक सिटी में कोरोना वायरस संक्रमण दिनों-दिन बढ़ रहा है. मंगलवार को भी उदयपुर में 19 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कोई संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,382 के आंकड़े पर पहुंच गई है. उदयपुर में मंगलवार को आए कोरोना संक्रमित मरीजों में से तीन कोरोना फाइटर भी पॉजिटिव आए हैं, जबकि 2 प्रवासी और अन्य पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे.
इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही इनके नजदीक संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि, लगातार बढ़ रहे संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए आम जनता की सहभागिता काफी जरूरी है, क्योंकि कोरोना के एक मामूली लापरवाही से विकराल रूप धारण कर सकता है.