राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में CORONA के 19 नए मामले आए सामने

उदयपुर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार को 19 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2,382 पर पहुंच गया है.

उदयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, udaipur news
उदयपुर में CORONA के 19 नए मामले आए सामने

By

Published : Aug 25, 2020, 10:53 PM IST

उदयपुर.लेक सिटी में कोरोना वायरस संक्रमण दिनों-दिन बढ़ रहा है. मंगलवार को भी उदयपुर में 19 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कोई संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,382 के आंकड़े पर पहुंच गई है. उदयपुर में मंगलवार को आए कोरोना संक्रमित मरीजों में से तीन कोरोना फाइटर भी पॉजिटिव आए हैं, जबकि 2 प्रवासी और अन्य पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे.

उदयपुर में CORONA के 19 नए मामले आए सामने

इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोना वायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही इनके नजदीक संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि, लगातार बढ़ रहे संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए आम जनता की सहभागिता काफी जरूरी है, क्योंकि कोरोना के एक मामूली लापरवाही से विकराल रूप धारण कर सकता है.

पढ़ें:बीकानेर में कोरोना का प्रकोप जारी, 169 नए पॉजिटिव मामले आए सामने

बता दें कि, लगातार बढ़ रही संक्रमित मरीजों की संख्या के बाद अब चिकित्सा विभाग की ओर से संक्रमित मरीजों को घर पर ही आइसोलेट करने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि उदयपुर में मंगलवार तक जहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2,382 के आंकड़े पर पहुंच गई है. वहीं इनमें से अब तक 1,963 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1,826 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. ऐसे में उदयपुर में कोरोना वायरस के 387 केस एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details