उदयपुर. जिले में सेना भर्ती कार्यालय की ओर से उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेल गांव में आयोजित सेना भर्ती रैली में युवाओं का जोश एवं राष्ट्र सेवा का जज्बा देखते ही बन रहा है.
सेना भर्ती कार्यालय की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्धारित रैली कार्यक्रम के तहत बुधवार को पूर्व में पंजीकृत 3 हजार 573 अभ्यर्थियों में से 1 हजार 886 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इस दौरान सेना भर्ती के प्रोटोकॉल वह निर्धारित मापदंड के अनुसार अभ्यर्थियों की दौड़ व शारीरिक दक्षता परीक्षण किया गया तथा दस्तावेजों की जांच की.
पढ़ें - आदिवासी और किसानों के मुद्दे के लोकर सीपीएम नेता वृन्दा करात की प्रेस वार्ता, उदयपुर से LIVE