उदयपुर. जिले में सेना भर्ती कार्यालय की ओर से उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव में आयोजित सेना भर्ती रैली में शुक्रवार को अभ्यर्थियों की अंतिम दौड़ हुई. आज की दौड़ व शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल रहे अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद उनका मेडिकल शनिवार को किया जाएगा. 8 से 27 फरवरी तक आयोजित सेना भर्ती रैली की सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद चयनित होने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 25 अप्रैल को आयोजित होगी.
सेना भर्ती की निर्णायक दौड़ में 1885 अभ्यर्थी शामिल, चयनित अभ्यर्थी 25 अप्रैल को देंगे लिखित परीक्षा - Selected candidates will appear for written test on 25th April
जिले में सेना भर्ती कार्यालय की ओर से उदयपुर के चित्रकूट नगर स्थित महाराणा प्रताप खेलगांव में आयोजित सेना भर्ती रैली में शुक्रवार को अभ्यर्थियों की अंतिम दौड़ हुई. इसमें कुल 1885 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया.
इस सेना भर्ती रैली में प्रदेश के बांसवाड़ा, बाड़मेर, डूगरपुर, जालौर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, प्रतापगढ़, सिरोही, नागौर व उदयपुर जिले से पंजीकृत कुल 66 हजार 640 अभ्यर्थियों में से 41 हजार 386 अभ्यर्थियों ने अपना दम दिखाया. दौड़ के अंतिम दिन शुक्रवार को पूर्व में पंजीकृत 2 हजार 941 अभ्यर्थियों में से 1 हजार 885 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इस दौरान सेना भर्ती के प्रोटोकॉल व निर्धारित मापदण्ड के अनुसार अभ्यर्थियों की दौड़ और शारीरिक दक्षता परीक्षण किया गया तथा दस्तावेजों की जांच की. शुक्रवार को नागौर जिले की रियाबाड़ी तहसील व उदयपुर जिले के अभ्यर्थियों ने दौड़ लगाई. निर्धारित कार्यक्रम एवं कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के साथ देर रात 2 बजे से इन युवाओं का प्रवेश प्रारंभ हुआ और 4 बजे से दौड़ शुरू हुई. सैन्य अधिकारियों द्वारा दौड़ से पहले निर्धारित मापदण्ड एवं नियमों की जानकारी दी गई.
283 का हुआ मेडिकल
सेना भर्ती रैली के तहत गुरुवार को हुई दौड़ और शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल रहे. अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच के बाद 283 अभ्यर्थियों का मेडिकल किया गया. शुक्रवार को हुई दौड़ व शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल रहने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल शनिवार 27 फरवरी को होगा.