उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर में दिनोंदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. यहां, रविवार को भी कोरोना से संक्रमित 18 लोगों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 477 हो गई है.
बता दें कि, ये सभी मरीज शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले हैं. ऐसे में प्रशासन ने एहतियातन उन सभी क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया जा रहा है. वहीं, पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है. पिछले कुछ दिनों से झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. शहर में हर दिन औसतन 10 से अधिक संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि, बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए उदयपुर में शासन प्रशासन द्वारा क्या कदम उठाए जाते हैं.