उदयपुर.जिले में सेना भर्ती के दूसरे दिन भी विभिन्न जिलों से अभ्यर्थी भाग लेने के लिए पहुंचे. सेना भर्ती कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार निर्धारित कार्यक्रम के तहत कोरोना प्रोटोकॉल की पालना के साथ देर रात 2 बजे से युवाओं को प्रवेश प्रारंभ हुआ और सुबह 4 बजे से दौड़ शुरू हुई. इस दौरान सैन्य अधिकारियों ने दौड़ से पहले ही निर्धारित मापदंड और नियमों की जानकारी अभ्यर्थियों को दी.
भर्ती के दूसरे दिन नागौर और जैसलमेर जिले के अभ्यर्थियों ने सोल्जर क्लर्क और स्टेड फाॅर स्टोर कीपर पद के लिए दौड़ लगाई. साथ ही डूंगरपुर, जैसलमेर और जालौर के अभ्यर्थियों ने मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए दौड़ लगाई.