राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर में कोरोना के 17 नए मामले, 9 प्रवासी भी आए चपेट में - उदयपुर में कोरोना के मरीज बढ़े

झीलों के शहर उदयपुर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर में रविवार को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए. जिसके बाद में जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 977 पर पहुंच गई है.

उदयपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव, corona cases increases in udaipur
उदयपुर में मिला कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 19, 2020, 5:43 PM IST

उदयपुर. शहर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 17 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद में जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 977 पर पहुंच गई है.

बता दें कि इनमें से 9 प्रवासी हैं, जबकि छह पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के संपर्क में थे और 2 नए मरीज कोरोना संक्रमित आए हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही उनके संपर्क में आए लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी जांच शुरू कर दी गई है.

पढ़ेंःजयपुर में गुर्जरों ने भरी हुंकार, बोले- पायलट तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं...

इस दौरान उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी ने शहरवासियों से संक्रमण से डरने की अपील की है. खराड़ी ने कहा है कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में हमें सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details