उदयपुर.लेक सिटी उदयपुर में कोरोनावायरस का खतरा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. उदयपुर में सोमवार को भी कोरोनावायरस से संक्रमित 16 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद में उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 793 पर पहुंच गई है.
बता दें कि, सोमवार को पाए गए 16 केसों में से 12 प्रवासी है. जबकि 6 उदयपुर के ही रहने वाले हैं. इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को चिकित्सा विभाग की ओर से कोरोनावायरस उपचार वार्ड में शिफ्ट कर दिया है गया है. साथ ही इनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी होम क्वॉरेंटाइन कर उनकी कोरोनावायरस जांच शुरू कर दी गई है.
ये पढ़ें:प्रदेश के पेयजल परियोजनाओं की अब Mobile App से होगी मॉनिटरिंग
उदयपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश खराड़ी ने बताया कि, कोरोनावायरस का संक्रमण एक बार फिर शहर में अपने पैर पसार रहा है. ऐसे में आम आदमी कोरोनावायरस के खतरे को समझे और अपने घर में रहें.जिससे समय रहते संक्रमण को रोका जा सके. खराड़ी ने कहा कि, आम आदमी लगातार लापरवाही कर रहे हैं और इसी का नतीजा है कि उदयपुर में एक बार फिर संक्रमण फैल रहा है.
ये पढ़ें:उदयपुर के महाकाल मंदिर में टूटी सालों पुरानी परंपरा
बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में प्रतिदिन 10 की औसत से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. ऐसे में उदयपुर में लगातार बढ़ रही कोरोनावायरस से ग्रसित मरीजों की संख्या 793 पर पहुंच गई है जबकि इनमें से अब तक 670 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.