राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उदयपुर के जनजातीय कस्तूरबा बालिका छात्रावास में 16 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, सभी क्वॉरेंटाइन - छात्रावास में कोरोना पॉजिटिव

उदयपुर के मधुबनी स्थित जनजातीय कस्तूरबा बालिका छात्रावास में 16 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. यहां छात्राएं शहर के तीन अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाई करती हैं. इसकी सूचना पर छात्रावास पहुंची टीम ने सभी पॉजिटिवों को क्वॉरेंटाइन किया है.

Udaipur news, girls found corona positive
उदयपुर के जनजातीय कस्तूरबा बालिका छात्रावास में 16 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Mar 9, 2021, 12:56 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 1:09 PM IST

उदयपुर. जिले में लगातार कोरोना के मामले दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. मंगलवार को एक बार फिर शहर में कोरोना विस्फोट हुआ. शहर के छात्रावास में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. जानकारी के अनुसार शहर के मधुबनी स्थित जनजातीय कस्तूरबा बालिका आश्रम छात्रावास में 16 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह छात्राएं शहर के तीन अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाई करती हैं.

उदयपुर के जनजातीय कस्तूरबा बालिका छात्रावास में 16 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव

सूचना के बाद चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में टीम छात्रावास पहुंची और सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया. वहीं पॉजिटिव बच्चों का इलाज शुरू किया गया. चिकित्सा विभाग द्वारा सोमवार को सैंपल लिया गया, जिसमें 2 छात्राओं के कोरोना वायरस के बाद दूसरी छात्राओं के भी सैंपल लिए गए तो मंगलवार को 14 अन्य छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई.

यह भी पढ़ें-अजमेर में एनएसयूआई के छात्रों ने कॉलेज में किया हंगामा, प्राचार्य की सूचना पर पुलिस ने छात्रों को किया गिरफ्तार

वहीं छात्राओं के संपर्क में आए अन्य लोगों की भी सैंपल लेने का काम चिकित्सा विभाग कर रहा है. जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों को कहना है कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनकर बाहर निकलना चाहिए, जिससे कोरोना से बचा जा सके.

Last Updated : Mar 9, 2021, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details