उदयपुर. जिले में लगातार कोरोना के मामले दिनोंदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. मंगलवार को एक बार फिर शहर में कोरोना विस्फोट हुआ. शहर के छात्रावास में कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं. जानकारी के अनुसार शहर के मधुबनी स्थित जनजातीय कस्तूरबा बालिका आश्रम छात्रावास में 16 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली है. यह छात्राएं शहर के तीन अलग-अलग स्कूलों में पढ़ाई करती हैं.
सूचना के बाद चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में टीम छात्रावास पहुंची और सभी को क्वॉरेंटाइन किया गया. वहीं पॉजिटिव बच्चों का इलाज शुरू किया गया. चिकित्सा विभाग द्वारा सोमवार को सैंपल लिया गया, जिसमें 2 छात्राओं के कोरोना वायरस के बाद दूसरी छात्राओं के भी सैंपल लिए गए तो मंगलवार को 14 अन्य छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई.